पंजाब में कोरोना के 944 नए पॉजिटिव मामले, 19 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 09:14 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत हो गई तथा पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए आज कोरोना के 944 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या 405 तक पहुंच गई तथा तेरह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 944 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें लुधियाना 166, जालंधर 162, अमृतसर 49, पटियाला 66, संगरूर 37, फाजिल्का 37, मोहाली 34, फिरोजपुर 48, तरनतारन 14, पठानकोट 19 शामिल हैं। इसी के साथ अब राज्य में संक्रमितों की संख्या सत्रह हजार को पार कर गई तथा सक्रिय मरीज 5583 हो गए। इसके अलावा राज्य में अब तक कुल 592392 संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं तथा अब तक 11 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News