पंजाब में कोरोना से 49 लोगों की मौत, 1293 नए संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 49 और लोगों की मौत हो गई। इससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1178 हो गई है। पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 11, मोहाली में नौ, अमृतसर व पटियाला में पांच-पांच, फरीदकोट व जालंधर में चार-चार, संगरूर में तीन, मोगा व फतेहगढ़ साहिब में दो-दो, बठिंडा, गुरदासपुर, मानसा और पठानकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

बुलेटिन के अनुसार आज 1293 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें लुधियाना के 175, मोहाली के 154, पटियाला के 140 और जालंधर के 119 लोग शामिल हैं। इसके अलावा आज 788 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें लुधियाना के 187, जालंधर के 130 और पटियाला के 118 मरीज शामिल हैं। पंजाब में महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 44577 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 29145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय एक्टिव मामलों अर्थात की संख्या 14254 है। उपचाराधीन मरीजों में 499 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और जिनकी हालत नाजुक है तथा वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं, ऐसे मरीजों की संख्या 55 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News