कोरोना से पंजाब में 68 लोगों की मौत, संक्रमण के 2628 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना से पंजाब में 68 और लोगों के दम तोड़ने से महामारी से मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 2356 हो गई। पंजाब सरकार के देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में 11, पटियाला में दस, बठिंडा और जालंधर में छह-छह, लुधियाना में पांच, कपूरथला में चार, फाजिल्का, होशियारपुर, मोहाली, संगरूर व पठानकोट में तीन-तीन, मानसा, मोगा व रोपड़ में दो-दो और बरनाला, फरीदकोट, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर व तरनतारन में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत आज हुई है। 

बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना संक्रमण के 2628 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 2151 मरीज आज ठीक हुए हैं। महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 79679 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 57536 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 19787 है। इनमें से 501 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 91 मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News