पंजाब में रविवार को कोरोना के 476 नए पॉजिटिव मामले, 13 लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 08:52 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से तेरह लोगों की मौत हो गई तथा 476 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना से तेरह लोगों की मौत हुई तथा 476 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या 4012 तक पहुंच गई है तथा 23 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 लाख 76 हजार से अधिक हो गई है तथा सक्रिय मरीज 5735 हैं। 

राहत की बात यह है कि राज्य में अब मृत्यु दर में गिरावट आई है तथा अब तक 117883 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में 23 लाख 21 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं। ज्ञातव्य रहे कि राज्य सरकार ने लोगों को सावधान किया है कि त्योहारी सीजन में कोरोना अगला पड़ाव संभव है। इसलिए नियमों की पूरी पालना करते हुए मास्क पहनना, दो गज की दूरी और हाथ धोते रहने की सलाह दी है। हर नागरिक की कोशिश रहे कि आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News