Covid-19: पंजाब में शनिवार को 480 नए मामले, 15 संक्रमितों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:51 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नए मामले सामने आए तथा यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,36,958 हो गई। बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। 

राज्य में शनिवार को 15 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,310 पर पहुंच गई। मरने वालों में से छह लोग लुधियाना से, दो जालंधर से और एक-एक व्यक्ति बठिंडा, फाजिल्का, मोहाली, मुक्तसर, पठानकोट, पटियाला और रूपनगर से हैं। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के 4,827 रोगियों का इलाज चल रहा है जबकि 517 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,821 हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News