पंजाब में हर 42वें कोरोना पॉजिटिव की हो रही मौत, 24 घंटे में 193 ने दम तोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:23 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब में कोरोना महामारी का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में इस महामारी से राज्य में 193 रोगी दम तोड़ चुके हैं जिससे अब तक राज्य में 12,087 रोगियों की मौत हो चुकी है। 

3 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अब तक प्राप्त आंकड़ों का अध्ययन करने से पता चलता है कि पंजाब में लगभग हर 42वें कोरोना पॉजिटिव रोगी की इस महामारी की चपेट में आकर मौत हो जाती है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में हर 70वें, हरियाणा में 104वें और जम्मू-कश्मीर में 78वें कोरोना पॉजिटिव रोगी की मौत हो रही है। उधर सोमवार को पंजाब में 7013 नए पॉजिटिव रोगियों के साथ अब तक राज्य में 504562 लोग इस महामारी की चपेट में चुके हैं।

चार राज्यों में मृत्यु दर
पंजाब:    2.39 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश:    1.44 प्रतिशत
हरियाणा:    0.96 प्रतिशत।
जम्मू-कश्मीर:    1.28 प्रतिशत  

चार राज्यों में रिकवरी दर
पंजाब:    82.43 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश:    75.5 प्रतिशत
हरियाणा:    86.06 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर:    77.6  प्रतिशत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News