पंजाब: 24 घंटों में 82 कोरोना रोगियों ने तोड़ा दम; इतने नए केस

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 10:06 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): राज्य में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में जहां 82 रोगियों ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया वहीं 1316 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जानकारी के अनुसार वीरवार को बठिंडा व संगरूर में 9-9, अमृतसर व मुक्तसर में 6-6 तथा लुधियाना, पटियाला और फिरोजपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव रोगी मौत का शिकार हो जाने से राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 15375 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक मिले 584772 कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 553151 ठीक हो चुके हैं तथा एक्टिव केसों की संख्या 16246 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News