पंजाब में बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में इतने नए केस Positive
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब में एक बार फिर कोरोना के मामला बढ़ते नजर आ रहे है। मंगलवार को राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 105 मामले सामने आए। अब 435 सक्रिय मामले हैं।
मंगलवार को 63 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। 9 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 2 को क्रिटिकल केयर के तहत रखा गया है। सर्वाधिक 25 मामले लुधियाना में सामने आए हैं, जबकि मोहाली से 19, जालंधर से 14, पटियाला से 10, फरीदकोट से 8, अमृतसर से 6, बठिंडा, पठानकोट व रूपनगर से 4-4, फिरोजपुर व होशियारपुर से 3-3, गुरदासपुर से 2 तथा फतेहगढ़ साहिब, मानसा व शहीद भगत सिंह नगर से 1-1 मामले की पुष्टि हुई है।