Punjab में खौफनाक वारदात, पिता ने बेटे को Birthday पर नहीं दिए पैसे तो...
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:18 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(सुरेश): जिले के थाना बडाली आला सिंह अधीन पड़ती चौकी चुन्नी कलां के गांव पत्तों से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां महज पैसों के विवाद में एक 24 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता को कैंची मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर कथित आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना बडाली आला सिंह के एस.एच.ओ. हरकिरत सिंह ने बताया कि मृतक परमजीत सिंह (50) की पत्नी रणजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका बेटा वरिंदरप्रीत सिंह अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए पिता से 5 हजार रुपए मांग रहा था। इस पर पिता ने उसे केवल 1 हजार रुपए दिए, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर वरिंदरप्रीत ने घर में रखी लोहे की कैंची उठाई और कथित तौर पर अपने पिता की छाती के बाएं हिस्से व पेट पर वार कर दिया। वार करने के बाद कथित आरोपी मौके से कैंची सहित फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने तलाशी दौरान उसे काबू कर लिया है।
रणजीत कौर ने बताया कि उसका पति परमजीत सिंह कमरे में गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। बाद में परिजनों की मदद से उसे सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने मांग की है कि कथित आरोपी बेटे के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना प्रमुख हरकिरत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कथित आरोपी वरिंदरप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here