पंजाब में हुए डबल मर्डर केस में डॉन की एंट्री, दे डाली धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्क : तरनतारन डबल मर्डर केस में अब पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी की एंट्री हो गई है। इतना ही नहीं शहजाद भट्टी ने धमकी तक दे दी है। आपको बता दें कि भट्टी ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर रैपर और इन्फ्लुएंसर जस धालीवाल तथा उसके करीबी रैपर सुल्तान को धमकी दी है। उसने कहा कि तरनतारन में हुआ डबल मर्डर महज एक ट्रेलर था। इसके साथ ही कहा कि पगड़ी और केसों का अपमान करने वालों को अंजाम भुगतना पड़ेगा। वहीं बताया जा रहा है कि भट्टी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक पंडोरी के नाम पर धमकियां दे रहा है पर जस धालीवाल से उनका विवाद खत्म हो चुका है और उनका राजीनामा हो गया था। इसकी जानकारी पंडोरी ने ही दी थी। 

बता दें कि बीते दिनों कैरों रेलवे फाटक पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार समरबीर सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी करमूवाल व उसके दोस्त सौरव पुत्र हरजीत सिंह निवासी मरहाणा और जय जुझार सिंह तीनों गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने स्कॉर्पियो में सवार युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे समरबीर सिंह की बीती रात मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सौरव की भी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

इस मामले में पुलिस ने गुरशेर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव तुंग के बयानों के आधार पर जगतार सिंह उर्फ जग्गा पततू पुत्र लखविंदर सिंह निवासी खेमकरण, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ठाकरपुरा, हरपाल सिंह पुत्र साहिब सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब और 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जुगराज सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी खेमकरण, दलेर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी खेमकरण, सोना सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी भाई लद्दू व सलविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी चक खरे कां गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने वारदात में इस्तेमाल हथियार सप्लाई और पनाह दी थी। इस हत्याकांड से इनफ्लुएंसर महक पंडोरी का भी संबंध हो सकता है, जिसके संबंध में सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले पोस्टों की जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News