Punjab : बार्डर पर फिर से घुसपैठ, 3 करोड़ की हैरोइन सहित ड्रोन जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:45 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर के बार्डर इलाके में एक बार फिर ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने एक बार फिर से हैरोइन तस्करी के लिए बदनाम हो चुके सीमावर्ती गांव रतन खुर्द में 3 करोड़ की हैरोइन सहित ड्रोन जब्त किया है। जानकारी के अनुसार ड्रोन हैरोइन के पैकेट के साथ खेतों में लावारिस हालत में गिरा हुआ था, जिसे सर्च ऑप्रेशन के दौरान बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने बरामद कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।