Punjab : सीमा पार से फिर ड्रोन की घुसपैठ! बीएसएफ ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:25 PM (IST)
अमृतसर (नीरज): अमृतसर में बार्डर पर बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
बताया जा रहा है कि बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव राजाताल और मुलाकोट के इलाके में एक बार फिर से मिनी पाकिस्तानी ड्रोन, लगभग 3 करोड रुपए की कीमत की हीरोइन और एक पिस्टल जिसको ड्रोन के जरिए फेंका था, जब्त किया है। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पिछले दो सप्ताह से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है।



