Punjab : मांगों को लेकर प्रोटैस्ट कर रहे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 10:51 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी): अपनी जायज मांगों को लेकर और वेतन कटौती रोकने के लिए हड़ताल पर बैठे शिक्षा विभाग के दफ्तर कर्मचारियों ने वित्त मंत्री के आदेश के बावजूद मसले का हल न होते देख सी.एम. आवास तक कूच करने का ऐलान किया है। दफ्तर कर्मचारियों ने 20 दिसम्बर को सामूहिक छुट्टी लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास तक कूच करने का ऐलान किया कि पंजाब के दफ्तरों में शिक्षा विभाग के दफ्तरी कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही और शिक्षा भवन के बाहर चल रहा पक्का धरना आज 20वें दिन में प्रवेश कर गया।

गवर्नमैंट टीचर यूनियन इकाई नवाशहर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह दौड़का, गुरदीश सिंह, बिक्रम सिंह, राज कुमार, पुरुषोत्तम व अन्य साथियों ने आज धरने में भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News