पंजाब चुनाव 2022: अकाली दल व आप उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 11:19 AM (IST)

बटाला (बेरी): रोड शो निकाल कर चयन कमीशन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों विरुद्ध पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इस सम्बन्धित थाना सिविल लाइन के ए.एस.आई. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अपने समर्थकों के साथ 13 कारों और 15 मोटरसाइकिलों के साथ गांव दीवानीवाल से मसाणियां तक रोड शो निकाल कर चयन कमिशन के आदेशों का उल्लंघन किया है। पुलिस ने सुच्चा सिंह छोटेपुर विरुद्ध बनती धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : जानिए IT कैसे बढ़ा सकता है CM चन्नी के भांजे की मुश्किलें

इसी तरह थाना सेखों के ए.एस.आई. संतोख सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने अपने समर्थकों समेत गांव वडाला ग्रंथियां से भागीयां तक रोड शो निकाला था। इस रोड शो दौरान उन्होंने चयन कमीशन के आदेशों की उल्लंघन की है। पुलिस ने शैरी कलसी विरुद्ध बनती धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सिद्धू ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की बताई सच्चाई

रैली दौरान भारी जलसा करने पर अकाली दल के उम्मीदवार राजनबीर घुमाण विरुद्ध केस दर्ज
रैली दौरान भारी जलसा कर सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के अंतर्गत थाना श्री हरगोबिन्दपुर की पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस सम्बन्धित ए.एस.आई. अमरीक सिंह ने बताया कि बीते दिन अकाली दल के उम्मीदवार राजनबीर सिंह घुमाण की तरफ से श्री हरगोबिन्दपुर की दाना मंडी में रैली दौरान 5 हजार से अधिक लोगों का जलसा किया गया था। ऐसा करके उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से कोविड 19 से बचाव के लिए जारी आदेशों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रिटर्निंग अफसर विधान सभा चयन हलका श्री हरगोबिन्दपुर के बयानों के आधार पर राजनबीर सिंह घुमाण विरुद्ध बनती धारा के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News