पंजाब में सरपंची के लिए लगी 2 Crore की बोली, वीडियो हो रहा वायरल
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 04:53 PM (IST)
डेरा बाबा नानक: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर राज्या का सियासी माहौल गर्माया हुआ है। ऐसे में पंजाब का एक ऐसा गांव है हरदोरवाल कबीला, जहां लोग पिछले 30 सालों से सर्वसम्मति से पंचायतें चुनते आ रहा हैं। डेरा बाबा नानक इलाके का यह गांव एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।
A BJP leader offered ₹2 crore for the Sarpanch election bid in Hardowal Kalan, Gurdaspur. The bidding started at ₹50 lakh and reached ₹2 crore. The village has the largest panchayat in Gurdaspur, with 300 acres of land. pic.twitter.com/433Up9llBG
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 30, 2024
इस बार चर्चा सर्व समिति को लेकर नहीं बल्कि गांव की सरपंची के लिए 2 करोड़ के ऑफर को लेकर है। जी हां, आप भी चौंक गए न, गांव के एक शख्स ने ऐलान किया है कि अगर गांव वाले सर्वसम्मति से उसे सरपंच चुनते हैं तो वह गांव के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए देगा। हालांकि ग्राम प्रधान ने मौके पर कोई निर्णय नहीं लिया, इस संबंध में अलग से बैठक बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक, गांव के पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह बिल्ला और आत्मा सिंह ने सरपंच बनने के लिए दो करोड़ रुपए की बोली लगाई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर बार सर्वसम्मति से चुनाव के लिए मशहूर गांव हरदोरवाल कलां के जंज घर में रविवार को इस संबंध में एक बैठक भी हुई।
बैठक के दौरान गांव हरदोरवाल कबीले की पंचायत पिछले 30 वर्षों से सर्वसम्मति से चुनी जा रही है, सरपंच जसविंदर सिंह बिल्ला और आत्मा सिंह ने घोषणा की कि यदि गांववासी सर्वसम्मति से उनमें से किसी एक को सरपंच बनाते हैं, तो वे विकास के लिए 2 करोड़ रुपये देंगे। यह भी जानकारी मिली है कि सरपंची के लिए बोली 50 लाख रुपए से शुरू हुई थी, जो 2 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी। इसी दौरान जसविंदर सिंह बिल्ला ने अपने साथ लाए 2 करोड़ रुपए के दो चेक भी लहराए। उन्होंने कहा कि अगर गांव वाले चाहें तो वे गांव के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं। सरपंची के लिए दो करोड़ का ऑफर सुनकर ग्रामीण दंग रह गए।