Punjab : क्रेन स्लिप होने के कारण गिरी इंजन की छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी, टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 09:27 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : शुक्रवार की शाम को इलेक्ट्रोनिक लोको शैड में क्रेन स्लिप होने कारण पावर इंजन की छत गिर गई, लेकिन काम कर रहे मुलाजिम बाल-बाल गए, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। छत गिरने के कारण शैड में अफरा तफरी मच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार शाम को करीब 5 बजे इलेक्ट्रिक लोको शैड में एओएम शॉप में इलेक्ट्रिक पावर की छत को उठा कर क्रेन द्वारा इंजन के ऊपर रखा जा रहा था कि अचानक ही क्रेन स्लिप हो गई और छत नीचे गिर गई । काम कर रहे 15-20  कर्मचारियों ने इधर उधर भाग कर अपना बचाव किया और वह बाल बाल बच गए । इस हादसे के बाद मौजूद कर्मचारियों ने नार्दन रेलवे मैन्ज यूनियन के इलेक्ट्रिक लोको ब्रांच के प्रधान अजय कुमार की अगुवाई में रोष जताया और बताया कि प्रशासन को कई बार मौखिक तौर पर क्रेनों की खराब हालत के बारे में बताया गया है और एजेंडों में बार बार लिखित में भी लिख कर दिया गया है । लेकिन प्रशासन की तरफ से इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मजूदरों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे शैड में प्रशासन के खिलाफ इस हादसे को लेकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें यूनियन की अन्य ब्रांचों के पदाधिकारी व सदस्य भी भाग लेगें । अगर प्रशासन की तरफ से उनकी सुनवाई न की गई तो प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News