Punjab: आबकारी विभाग की इस इलाके के 6 Bar में Raid, मौके पर मची भगदड़
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 03:44 PM (IST)
अमृतसर : आबकारी विभाग ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में स्थित वाइन और बीयर बारों पर जांच जारी है। विभाग की टीमें उन बारों की जांच करती रहीं जहां उन्हें संदेह था कि बिना लाइसेंस या उत्पाद कर चोरी के सबूत हो सकते हैं हालांकि विभाग की टीमों को वहां सफलता नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी अमृतसर से मनीष गोयल की देखरेख में इंस्पेक्टर रविंदर सिंह बाजवा, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और आबकारी विभाग के कर्मचारी पुलिस के साथ रंजीत एवेन्यू पहुंचे और वहां कुछ रेस्तरां और बार की जांच की। इस बीच, हाईलैंडर, हंटर्स, ब्लिंक, बाबा-एस, द लेवल बिस्ट्रो, डोइरा आदि में जांच की गई।
Canada में 3 Punjabi Students की दर्दनाक मौ+त, परिवार लगा रहा मदद की गुहार
गौरतलब है कि कल एक्साइज विभाग के जालंधर और गुरदासपुर के असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के 3 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों ने रणजीत एवेन्यू में शराब बारों पर छापेमारी की थी। इस चेकिंग के दौरान 2 बार के खिलाफ केस दर्ज किया गया जबकि कई पर जुर्माना लगाया गया। इस बात पर भी चर्चा थी कि जब कोई बड़ी छापेमारी होती है तो उसके बाद कोई फॉलो-अप नहीं लिया जाता। नतीजा यह होता है कि स्थानीय लोग फिर से नियमों का उल्लंघन करने लगते हैं। इसी के चलते कल फिर रंजीत एवेन्यू में आधा दर्जन बार में छापेमारी की गई। विभाग के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी अभियान अभी लंबे समय तक चलेगा।
एक बार फिर भारत-पाक बॉर्डर पर Drone की दस्तक, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा
क्या कहते हैं अधिकारी?
इस संबंध में जिला अधिकारी अमृतसर-2 मनीष गोयल ने कहा है कि राज्य के एक्साइज कमिश्नर के निर्देश पर पूरे पंजाब में चेकिंग की जा रही है ताकि कोई किसी भी तरह की सरकारी राजस्व की चोरी न कर सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज चेकिंग की गई। आधा दर्जन बार में कोई अनियमितता नहीं मिली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here