Punjab : माता चिंतपूर्णी मेले से लौट रहा था परिवार, दर्दनाक हादसे ने छीन ली दो ज़िंदगियाँ
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:33 PM (IST)

हरियाना (आनंद) : गत रात्रि एक सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत और दो लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। थाना हरियाना के ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र सोम कुमार निवासी मोहल्ला रामगढ़िया हरियाना ने अपने लिखित बयान में बताया कि वह अपने परिवार और ससुराल वालों के साथ माता चिंतपूर्णी का चल रहा मेला देखकर अपनी टाटा गाड़ी में आदमवाल से लौट रहा था। जब वह अपने ससुराल वालों को गांव कंगमाई छोड़ने के लिए डल्लेवाल पहुंचा तो उसकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। उसने गाड़ी साइड में लगाई और टायर बदलने लगा। होशियारपुर की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी गाड़ी दूसरी तरफ जाकर बिजली के खंभे से टकरा गई और गाड़ी में बैठी उसकी पत्नी मोनिका और उसका साला अमरजीत सिंह मुकल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस मौके पर पहुँची और राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। मोनिका और उसके भाई अमरजीत सिंह मुकल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने दिनेश कुमार के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।