Punjab: बाढ़ से प्रभावित किसानों का फूटा गुस्सा, Dera Beas पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:55 PM (IST)

कपूरथला: पंजाब में ब्यास दरिया में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। किसानों ने शुक्रवार को कपूरथला स्थित डीसी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका सीधा आरोप है कि ब्यास नदी के प्राकृतिक प्रवाह में छेड़छाड़ डेरा ब्यास की गतिविधियों के कारण हुई, जिसकी वजह से दरिया ने अपना रास्ता बदल लिया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

किसानों का कहना है कि इस बाढ़ ने हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर दिया है। कई गांवों की जमीनें पानी में समा गईं और किसान परिवारों की सालभर की मेहनत एक झटके में मिट्टी में मिल गई। प्रभावित किसान पूछ रहे हैं कि अब वे कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे और जो जमीन दरिया में समा गई, वह उन्हें दोबारा कैसे वापस मिलेगी? किसानों का साफ आरोप है कि “इस पूरी तबाही का जिम्मेदार सिर्फ डेरा ब्यास है” क्योंकि उसके द्वारा की गई गतिविधियों ने दरिया के प्रवाह को बदलने का काम किया।
 
गुस्साए किसानों ने कपूरथला डीसी दफ्तर के मुख्य गेट पर घंटों तक धरना दिया। इस दौरान पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। किसानों ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने भी उठाया था, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला। धरना दे रहे किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News