Punjab : किसानों का बड़ा ऐलान, 10 सितम्बर को इस हाईवे को करेंगे जाम, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 06:47 PM (IST)

लुधियाना : जिले के गांव-गांव में लगाई जा रही बायोगैस फैक्टरियों के विरोध में किसानों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव-गांव में लगाई जा रही बायोगैस फैक्टरियों को लेकर किसानों में रोष बढ़ गया है तथा उन्होंने इसके विरोध में 10 सितम्बर को दिल्ली रोड जाम करने का ऐलान कर दिया है। 

जानकारी अनुसार जिले के चार स्थानों पर अखाड़ा, भूंदड़ी, घुंघराली राजपूत औ मुशकाबाद में किसान दिन-रात धरने को लेकर किसान व सरकार के बीच बात चल रही है, और पिछले 5 महीने से इन फैक्टरियों के विरोध में कभी डी.सी. दफ्तर तो कभी विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसके बाद किसानों ने तंग आकर अब 10 सितम्बर को इस संघर्ष को और तेज करते हुए दिल्ली रोड जाम करने की चेतावनी दे डाली है। किसानों को कहना है कि अगर उनकी मांगों की तरफ सरकार ने ध्यान न दिया तो वह 10 सितम्बर को लुधियाना-दिल्ली रोड पूरी तरह से जाम कर देंगे। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा जगराओं के ब्लाक अध्यक्ष तरसेम सिंह बसुवाल की अगुवाई में जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहड़का ने धरने के दौरान उक्त ऐलान किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News