Punjab: महिला इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, हो गया ये बड़ा Action
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): महिला इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मिग-21 विमान के विदाई समारोह के दौरान वायुसेना स्टेशन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस की महिला इंस्पेक्टर कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने यह आदेश जारी किया है। निलंबित इंस्पेक्टर कुलदीप कौर सेक्टर-26 पुलिस लाइन में तैनात थीं। सूत्रों के अनुसार, 26 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर कुलदीप कौर भी ड्यूटी पर तैनात थीं। आरोप है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से नहीं निभाई और लापरवाही बरती। यह मामला अधिकारियों तक पहुंचा और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
रक्षा मंत्री का रूट तय था
मिग-21 की विदाई वाले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूरा रूट भी तय था। वह दोपहर में पंजाब राजभवन गए, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और फिर वापस लौट आए। इस दौरान एसएसपी सुरक्षा एवं यातायात सुमेर प्रताप सिंह उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लापरवाही का मामला उनके संज्ञान में भी आया। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर जहाँ मिग-21 की विदाई जैसे बड़े और संवेदनशील कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए थी, वहीं दूसरी ओर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
निलंबन के दौरान पुलिस लाइन में ही देनी होगी ड्यूटी
एसएसपी की ओर से जारी आदेशों में लिखा है कि सेक्टर-26 चंडीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात महिला इंस्पेक्टर कुलदीप कौर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वह पुलिस लाइन सेक्टर-26 में ही तैनात रहेंगी। उनकी सेवा पीपीआर 16.21 के तहत संचालित होगी। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्धारित भत्ता दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here