Punjab: तरनतारन में फिर से Firing, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:58 AM (IST)

तरनतारन  : स्थानीय मोहल्ला जसवंत सिंह में भीमा नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गली में खड़े एक युवक पर गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर सुनते ही सिटी थाने और सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार भीमा नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर मोहल्ला जसवंत सिंह में आया और गली में खड़े निशान नमक और अरविंद सिंह पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे निशात कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दिलचस्प है कि क्या भीमा नामक व्यक्ति, जिसने वंशदीप सिंह पर शक किया था कि उसके घर से बरामद की गई लॉटरी वंशदीप सिंह ने सौंपी थी, जबकि भीमा का उद्देश्य वंशदीप को मारना था, लेकिन गोलियां निशात को लग गईं। निशात को तुरंत शिवाला अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार निशात कुमार अमृतसर में जोमैटो कंपनी में काम करता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News