Punjab: कपड़े की दुकान पर Firing, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:21 PM (IST)
अमृतसर: अमृतसर जिले के अजनला क्षेत्र में डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान पर देर शाम फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग पैसों के लेन-देन को लेकर हुई है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। डीएसपी अजनला, गुरविंदर सिंह औलख और एसएचओ सब-इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।