Big News: पाक तस्करों और BSF में फायरिंग, 2 ड्रग स्मगलर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 09:49 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर की बीओपी जोगिंदर के एरिया में काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर और बीएसएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है। फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी तस्करों द्वारा लाई गई करीब 30 किलो हेरोइन की खेप के साथ दो पाकिस्तानी तस्कर भी पकड़े गए हैं जिनमें से एक की गोली लगी है और इनसे 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। उक्त जानकारी डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करके दी है।
In an intelligence-led operation against trans-border drug trafficking networks, Border Security Force & Punjab Police, in a joint operation have seized 26 packets of Heroin (29.26 Kg) & arrested 2 Pak nationals. 1 Pak national injured in exchange of fire with security forces 1/2 pic.twitter.com/wg11e5aHtq
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 21, 2023
बताया जाता है कि सतलुज दरिया में आई बाढ़ का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी तस्कर भारतीय तस्करों को देर रात हेरोइन की बड़ी खेप पहुंचने के लिए आए थे और पिछले काफी समय से इस खेप को लेकर आने संबंधी काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर के एआईजी सरदार लखबीर सिंह और बीएसएफ के अधिकारीयों को जानकारी थी और टीम इस खेप के आने का इंतजार कर रही थी और जैसे ही इन्हें पता चला कि आज रात देर पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की बड़ी खेप भारतीय तस्करो को देने के लिए आ रहे हैं तो काउंटर इंटेलीजेंस और बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी।
उधर, जैसे ही पाक तस्कर हेरोइन की खेप लेकर आए तो टीम ने उन्हें ललकारा और जब उन्होंने ज्वाइंट टीम पर फायरिंग की तो जवाब में हुए काउंटर इंटेलीजेंस और बीएसएफ ने फायरिंग की तो गोली लगने से एक पाकिस्तानी तस्कर घायल हो गया। बताया जाता है कि ज्वाइंट ऑपरेशन टीम द्वारा 2 पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ा भी गया है जिनसे करीब 30 किलो हेरोइन और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं । उल्लेखनीय है के काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर की टीम एआईजी सरदार लखबीर सिंह के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान से लाई गई एक क्विंटल से अधिक हेरोइन की खेप पकड़ने में कामयाब हुई है। बताया जाता है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत अरबों रुपए है।