Punjab : अमृतसर में Firing, होटल में युवक पर चली गोलियां, फैली दहशत
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:27 AM (IST)

अमृतसर (जशन) : श्री दरबार साहिब के नजदीक स्थित ढोली मोहल्ला स्थित एक होटल रॉयल इन्न में गत दिवस रात्रि एक युवक पर हमला करने व गोलाबारी करने का एक मामला सामने आया है। उक्त हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विगत दो-तीन पहले ही लवप्रीत सिंह नामक युवक ने उक्त होटल रॉयल इन्न किराए पर लिया था। विगत दिवस देर रात को कुछ अज्ञात युवक उसके होटल में घुसे और नीचे काऊंटर पर बैठे युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
लवप्रीत सिंह ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने गोली भी चलाई, जो होटल के एक शीशे पर लगी जिससे शीशा टूट गया। हमलावरों ने इस दौरान काफी तोड़-फोड़ की और ईट-पत्थर भी बरसाए। उन्होंने बताया कि होटल से फुटेज जब्त करके उसको फोरेसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।