हरिके पतन में बढ़ा पानी का स्तर, डूबे दर्जनों गांव, जारी हुए सख्त आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 02:13 PM (IST)

हरिके पतन: पिछले दिनों दौरान हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण हरिके हेड वर्क्स  में पानी का स्तर 2 लाख से ऊपर बढ़ने के कारण दर्जनों गांव डूब गए है। वहीं हरिके दरिया में 1 लाख 13 हजार 249 क्यूसिक पानी बढ़ने से हरिके हैड वर्क्स से पाकिस्तान की तरफ डाऊन स्ट्रीम को 97105 क्यूसिक पानी छोड़ने के कारण एक बार फिर इस पानी ने तबाही मचा दी है। किसानों की फसल तबाह हो चुकी है। 

विभाग के अनुसार हरिके दरिया का पानी 1 लाख 13 हजार 249 क्यूसिक जबकि डाऊन स्ट्रीम 15 अगस्त को 49 हजार क्यूसिक पानी  जबकि आज 16 अगस्त सुबह 97015 पानी छोड़ा गया। फिरोजपुर फीडर को 4549 क्यूसिक, राजस्थान फीडर को 11539 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कल रात से पानी बढ़ रहा है, जबकि आज रात तक 2 लाख से ज्यादा पानी आने की संभावना है। यदि 2 लाख क्यूसिक से अधिक पानी आया तो धूसी बांध खतरे में पड़ सकता है। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर खुद लगातार धूसी बांध का दौरा कर रहे हैं। इस बांध को और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News