बाढ़ के बाद Action में पंजाब सरकार , 20 सितंबर तक...
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब सरकार ने राहत और बहाली के काम को मिशन मोड पर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में 14 सितंबर से शुरू हुआ विशेष स्वास्थ्य अभियान राज्य में एक नई मिसाल बन रहा है। पंजाब के 2303 बाढ़ प्रभावित गांवों में एक साथ हेल्थ सर्विस पहुंचाने का यह सबसे बड़ा अभियान है। जहां पहले लोग दवाई के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाते थे, अब सरकार खुद गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इस अभियान की निगरानी अपने हाथ में ली है। कैबिनेट मंत्री, विधायक, पार्टी के ज़िला प्रभारी और वॉलंटियर हेल्थ टीमों के साथ मैदान में हैं। हर गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और नर्सिंग छात्र सुबह से शाम तक लोगों का इलाज कर रहे हैं। जिन गांवों में अस्पताल या हेल्थ सेंटर नहीं है, वहां स्कूल, पंचायत भवन या आंगनवाड़ी को अस्थायी मेडिकल सेंटर बनाया गया है। हर कैंप में जरूरी दवाएं, ओआरएस, बुखार की गोली, डेंगू-मलेरिया की जांच किट और फर्स्ट एड किट उपलब्ध है। आशा वर्कर घर-घर जाकर लोगों की सेहत जांच रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 20 सितंबर तक हर घर तक कम से कम एक बार हेल्थ टीम पहुंचे। इसके लिए रविवार को भी कैंप लग रहे हैं।
मच्छरजनित बीमारियों पर सख्त निगरानी
डेंगू और मलेरिया पर काबू पाने के लिए राज्य में अगले 21 दिनों तक लगातार फॉगिंग की जा रही है। टीमें घर-घर जाकर पानी के स्रोत चेक कर रही हैं और जहां भी बीमारी की आशंका है वहां तुरंत स्प्रे किया जा रहा है। इस मिशन में 550 से ज्यादा एंबुलेंस और 85 दवाओं का स्टॉक पहले से तैयार है। बड़े अस्पतालों के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी इस अभियान में सक्रिय हैं। पंजाब के गांव-गांव में लोगों की जुबान पर आज सिर्फ एक ही बात है – "ए सरकार नहीं, साडा भरोसा है… असी पूरे मान नाल आम आदमी पार्टी दे नाल खड़े हां।"