मौसम विभाग की भविष्यवाणी: पंजाब में करवट लेगा मौसम, होगी ओलावृष्टि

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 12:11 PM (IST)

लुधियाना: पश्चिमी चक्रवात के सक्रिय होने के साथ मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के अलग -अलग हिस्सों में 12 और 13 मई को ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम के बदलते मिजाज संबंधित जारी किए विशेष बुलेटिन में मौसम विभाग चंडीगढ़ के माहिरों ने बताया कि 12 मई से लेकर 15 मई तक पंजाब और हरियाणा के अलग -अलग हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर, कुछ हिस्सों में 35 से 45 किलोमीटर और कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार के साथ धूलभरी आंधी के चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के माहिरों ने बताया कि इन दोनों सूबों में ही हल्की से मध्यम  बरसात और कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम माहिरों ने चंडीगढ़ में भी आने वाले 24 घंटों दौरान धूल भरी आंधी और बारिश होने की बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News