Punjab : करोड़ों के चिट्टे समेत पूर्व सरपंच का भाई गिरफ्तार, पत्नी भी हिरासत में

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 08:02 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : थाना केनाल पुलिस ने शुक्रवार को करोड़ों के एक किलो चिट्टे समेत पूर्व सरपंच के सगे भाई को गिरफ्तार कर उसके ​खिलाफ नशा तस्करी का केस दर्ज किया है। बेशक इस मामले में पुलिस चुप्प है। 

जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सोमा के तौर पर हुई है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से बीड तलाब निवासी उक्त नशा तस्कर पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी। जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस ने एक योजना के तहत पहले किसी अन्य व्य​क्ति को चिट्टा खरीद करने के लिए तरसेम सिंह के पास भेजा था। सूत्रों ने बताया कि योजना के तहत जब उक्त व्य​क्ति ने उक्त नशा तस्कर से चिट्टा खरीदा तो उसके तुरंत बाद पुलिस ने नशा तस्कर को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी चैक की। इस चैकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी से एक ​किलो के करीब चिट्टा बरामद कर लिया, जिसकी कीमत करोड़ों में है। पुलिस ने उक्त मामले में चिट्टा तस्कर तरसेम सिंह उर्फ सोमा के ​खिलाफ थाना केनाल में नशा तस्करी का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उक्त पूरे मामले में किसी भी पुलिस अ​धिकारी ने कोई पु​ष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने नशा तस्कर के अलावा उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News