Punjab : गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:23 PM (IST)

लुधियाना  (अनिल, शिवम): थाना जोधेवाल की पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई महिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गन प्वाइंट पर लोगों को लूटने वाले गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

डी.सी.पी. शुभम अग्रवाल ने बताया कि थाना जोधेवाल के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबीर सिंह की पुलिस टीम काली सड़क के पास मौजूद थी और उसी दौरान मुखबर ने सूचना दी की सब्जी मंडी के पास कुछ लोग लूट की वारदात करने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जा रहे हैं।

पुलिस टीम ने सब्जी मंडी के बाहर विशेष नाकाबंदी कर ली। उसी समय सामने से 3 मोटरसाइकिलों पर संदिग्ध हालत में आ रहे 11 युवकों को शक के आधार पर रोककर जब उनके प मोटरसाइकिलों की जांच की गई तो पता चला कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी के हैं।

पुलिस ने 11 युवकों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान शिवम वर्मा जोगी पुत्र संजीव कुमार वासी मोहल्ला प्रभु कॉलोनी भामियां खुर्द, मोहम्मद अफसर पुत्र उस्मान वासी शनि मंदिर डी.पी.कॉलोनी ताजपुर रोड, विशाल कुमार पुत्र बलजीत सिंह वासी गांव नूरवाला, रूपेश कुमार पुत्र प्रेम कुमार वासी मोहल्ला रॉयल सिटी कासाबाद, दीपक कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी सैक्टर-32 ताजपुर रोड, साजन पुत्र बलजीत सिंह वासी न्यू महावीर कॉलोनी हुंदल चौक, राहुल पुत्र सतपाल सिंह वासी प्रभु नगर कॉलोनी भामियां खुर्द, आरिफ मोहम्मद पुत्र आफताब वासी जसपाल कॉलोनी काकोवाल, अंकुश कुमार पुत्र सतपाल वासी प्रभु नगर कॉलोनी भामियां खुर्द, गौतम कुमार पुत्र शिव कुमार वासी गांव गौंसगढ़ मेहरबान व रोहित पुत्र सतपाल सिंह वासी प्रभु नगर कॉलोनी के रूप में की है। डी.सी.पी. शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना जोधेवाल में मामला दर्ज किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 12 बोर की गन, चोरी किए हुए 3 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, 20 मोबाइल फोन, एक दातर, रॉड, एक गंडासी बरामद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News