पंजाब में फिर हुई Gas Leak, बच्चों सहित एक-एक करके बेहोश हुए लोग (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 12:25 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां गैस लीक होने से 25 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव चौदहड़ी में रिहायशी क्षेत्र में लगे ट्यूबवैल पर रखी क्लोरीन गैस लीक अचानक हो गई, जो करीब 10 साल पुराना था। रिहायशी क्षेत्र में अचानक गैस लीक होने की वजह से 25 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए और उन्हें सांस लेने की दिक्कत और आंखों में जलन शुरू हो गई।

PunjabKesari

मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसने 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। वहीं, गांव चौदहड़ी के रिहायशी क्षेत्र में गैस लीक होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। गैस की लीक होने पर लोग बच्चों को लेकर घरों से बाहर आ गए। वहीं, गैस की चपेट में छोटे बच्चों समेत 25 लोगों को इलाज के डेराबस्सी सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया, जिनमें से गर्भवती महिला को जी. एम. सी. एच. - 32 में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव चौदहड़ी में लगे ट्यूबवैल की मोटर खराब होने के बाद मरम्मत का काम चल रहा था और इस दौरान अंदर पड़ा क्लोरीन गैस से भरा सिलैंडर बाहर निकालकर रख दिया, जो अचानक लीक होने लगा।

PunjabKesari

दमकल विभाग टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे
देखते ही देखते सिलेंडर से लीक होने वाली गैस ने आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी चपेट में आने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होना शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलते ही डेराबस्सी से दमकल विभाग टीम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया और स्थिति पर काबू पाया। दूसरी ओर, गैस की चपेट में आकर बीमार होने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News