कैप्टन सरकार का फैसलाः 31 मार्च को अब डॉक्टर नहीं होंगे रिटायर, कोरोना के चलते मिला सेवा विस्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढःपंजाब सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्रियों से बैठक करने के बाद सरकार की उपलब्धियों को रिपोर्ट कार्ड पत्रकार वार्ता के दौरान जनता के समक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई,जिसके तहत 31 मार्च को रिटायर होने वाले डाक्टरों की रिटायरमैंट 30 सितम्बर तक रोक दी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है,जिसके चलते करतारपुर कॉरिडोर भी बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सरकारी और निजी बसों में सैनेटाइजर की सुविधा होगी। कैप्टन ने माफिया से संबंध रखने वाले लोगों को चेतावनी देते कहा कि उन्हें ऐसे लोगों से निपटना आता है। किसानों के लिए अहम फैसला लेते हुए उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते नुकसानी गई फसलों का मुआवजा दिया जाएगा। कैप्टन ने कहा कि पहली बार है कि पंजाब सरकार पर किसी भी कर्मचारी का बकाया नहीं है। साथ ही किसानों को 48 घंटों में फसलों की अदायगी की गई। नशे के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 3 सालों में काफी हद तक नशे पर नकेल डाली है। नशे के खात्मे के लिए सभी गांवों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नशा तस्करों के साथ संबंध रखने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News