पंजाब सरकार ने लाखों परिवारों को दी बड़ी राहत, Notification जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 08:39 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों पर पावरकॉम द्वारा एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें विभाग द्वारा बिजली का कनैक्शन जारी करने पर एन.ओ.सी. की शर्त को खत्म कर दिया है। इससे राज्य के लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलने जा रही है जो कि पिछले लंबे समय से अनधिकृत कॉलोनियों में प्लांट और घर खरीदने के बावजूद बिना एन.ओ.सी. बिजली के मीटर लगवाने के लिए भारी परेशानियों का सामना कर रहे थे।

सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि 31 जुलाई 2024 के बाद 500 गज तक के घरों एवं प्लॉटों की करवाई गई रजिस्ट्रियों के मालिक अब बिना किसी एन.ओ.सी के अपने घरों में बिजली के मीटर लगवा सकते हैं। वर्णनीय है कि इससे पहले अनधिकृत कॉलोनियो में प्लाट और मकान खरीदने वाले लाखों परिवार अपने घरों में बिजली का मीटर लगवाने के लिए दर-दर की खाक छानने को मजबूर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News