पंजाब सरकार ने शुरू किया Free Course, जल्दी से कर ले Apply...

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 02:48 PM (IST)

जालंधर:  ज़िला भाषा अधिकारी, जांलधर नवनीत राय ने बताया कि पंजाब सरकार के भाषा विभाग द्वारा 1 सितम्बर 2024 से एक वर्षीय मुफ़्त पंजाबी कंप्यूटर टाईप और पंजाबी शार्टहैंड कोर्स शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए दाख़िला फार्म जमा करवाने की आखिरी तिथि 20 अगस्त है और इंटरव्यू 27 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 9:30 बजे ज़िला भाषा दफ़्तर, जालंधर कमरा नंबर 215, दूसरी मंजिल, तहसील कंपलैक्स, में होगा। 

ज़िला भाषा अधिकारी ने आगे बताया कि इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कोई अलग न्योता पत्र नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कोर्स के लिए उम्मीदवार का दसवीं में पंजाबी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है और शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है। उन्होंने बताया कि अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार को मैरिट अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने पंजाबी कंप्यूटर टाईप और पंजाबी शार्टहैंड का कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कोर्स का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News