पंजाब सरकार ने मोहाली में शामिल किए पंजाब के ये गांव, Notification जारी

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पटियाला जिले की राजपुरा तहसील के अधीन आने वाले 8 गांवों को अब मोहाली जिले में शामिल कर दिया गया है इस संबंध में पंजाब सरकार द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 
PunjabKesari

जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार पटियाला के गांव मानकपुर, लेहलां, गुरदितपुरा (नत्तियां), ऊंचा खेड़ा, खेड़ा गज्जू, हदाइतपुरा, उरना और चेंगरा मोहाली में शामिल हो गए  है। गौरतलब है कि राजपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक नीना मित्तल ने इन गांवों को मोहाली जिले में शामिल करने की मांग की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। जल्द ही पटियाला जिले से मोहाली जिले में शामिल हो गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News