पंजाब सरकार ने विकास प्रोजेक्टों पर जारी किए 575 करोड़ रूपए

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने विभिन्न विकास प्रोजेक्टों और अन्य कार्यों के लिए 575 करोड़ रुपए के फंड जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि सरकार ने सेवा मुक्ति लाभ के लिए 15 जुलाई तक के मामलों के निपटारे के लिए 200 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

बिजली सब्सिडी के लिए भी जारी किए 200 करोड़
निकाय विभाग को 150 करोड़ रुपए और प्रशासकीय सुधारों के लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि बिजली सब्सिडी के लिए भी 200 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। प्रशासकीय सुधारों के लिए विभाग को जारी किए गए फंडों से आम लोगों को समयबद्ध नागरिक केंद्रित सेवाएंं मुहैया करवाई जाएंगी।   

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को पिछली सरकार से विरासत में मिली आर्थिक तंगहाली से निकालने के लिए वित्तीय प्रबंधन को सुनिश्चित बनाने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News