पंजाब सरकार ने आढ़तियों-किसानों को दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:29 PM (IST)

खन्ना (विपन): पंजाब सरकार ने एशिया की सबसे बड़ी दाना मंडी खन्ना के आढ़तियों और किसानों को बड़ी राहत दी है। कोरोना काल के बाद से खन्ना मंडी के अंतर्गत आने वाली राहौण मंडी को यार्ड बना दिया गया था। इस कारण ऑनलाइन प्रक्रिया में कई दिक्कतें आ रही थी। अब सरकार ने राहौण को मार्केट यार्ड घोषित कर दिया है। इसके साथ ही यहां धान की खरीद भी शुरू हो गई है। कुछ ही घंटों में 50 हजार से ज्यादा बोरी धान की खरीद हो गई।

आढ़ती एसोसिएशन खन्ना के अध्यक्ष हरबंस सिंह रोशा ने बताया कि मंत्री तरुणप्रीत सौंद के प्रयासों से यह मांग पूरी हो गई है। जिससे काफी राहत मिलेगी। खन्ना की मुख्य मंडी में फसलों की कमी भी नहीं रहेगी। मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगतार सिंह गिल ने कहा कि विभागों ने मिलकर काम करके मांग पूरी की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News