सीएम मान की कोशिशों पर पानी फेरने लगे इस गांव के लोग, देखें बड़ा पर्दाफ़ाश
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 11:53 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाने को लिए बड़ा एलान किया था। सीएम मान ने लुधियाना के पास गोरसीयां गांव खान मोहम्मद में सरकारी रेत खड्डों का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा था कि 16 खड्डे पब्लिक माइन्स को समर्पित की जा रही है। इसमें साढ़े 5 रुपये प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से रेत मिलेगी। लेकिन सीएम मान के लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाने के सपने पर कुछ लोग पानी फेरने में जुट गए हैं। फिल्लौर के गांव कड़ियाना से पंजाब केसरी की इस खास रिपोर्ट में देखें बड़ा पर्दाफ़ाश :-
Facebook Link
You tube Link