पंजाब सरकार का सख्त Action, इस PCS अधिकारी को किया सस्पेंड
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:56 AM (IST)
पंजाब डेस्क : इस समय पंजाब का सरकार एक्शन मोड में है। सरकार ने आरटीओ, (PCS) अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सरकार के आदेशों के तहत रूपनगर के पीसीएस अधिकारी गुरविंदर सिंह जोहल को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आरटीओ पर आरोप है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी समागम दौरान लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में गांवों को बसें मुहैया करवाने में बड़ी लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते उक्त आरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने रूपनगर के आरटीओ गुरविंदर सिंह चोहल (PCS) को पंजाब सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 1970 के नियम 4(1)(a) के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार-
सस्पेंशन अवधि के दौरान अधिकारी को पंजाब सिविल सेवा नियमावली, सिलसिला-1, भाग-1 के नियम 7.2 के तहत सस्पेंड भत्ता दिया जाएगा। सस्पेंशन अवधि में अधिकारी का मुख्यालय चंडीगढ़ निर्धारित किया गया है। अधिकारी को बिना संबंधित प्राधिकारी की पूर्व अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माना जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

