बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की मौ/त पर पंजाब सरकार का बड़ा कदम
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : देश के जाने-माने वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर, अभिनेता और मिस्टर इंडिया 2009 वरिंदर घुम्मन की अचानक मौत ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अगर परिवार को कोई संदेह है, तो सरकार पूरी जांच कराएगी। मंत्री ने कहा कि कोई भी अस्पताल नहीं चाहता कि उनके मरीज की मौत हो, लेकिन अगर परिवार को कोई संदेह है, तो वे पुलिस कमिश्नर या सिविल सर्जन को आवेदन दे सकते हैं और सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी।
डॉ. बलबीर सिंह ने वरिंदर घुम्मन की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह मौत अचानक हार्ट अटैक के कारण भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस पर शोध कर रही है क्योंकि पहले भी ऐसी कई मौतें हो चुकी हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसी मौतें फ़ूड सप्लीमेंट्स, स्टेरॉयड या भारी आहार से भी संबंधित हो सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वरिंदर घुम्मन का निधन पंजाब के लिए एक बड़ी क्षति है और सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here