बॉर्डर एरिया में पंजाब राज्यपाल कटारिया का दौरा जल्द, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी हुए निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 08:34 PM (IST)
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमा क्षेत्र के अंदर इस सप्ताह संभावित दौरे को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं, जिला पुलिस ने भी बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। जिला पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था और अब इन तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल और जिला पुलिस प्रमुख दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने आज जिला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की।
राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयार किए जा रहे हेलीपैड स्थल पर सुविधाओं एवं सुरक्षा के लिए सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा संभावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर डिप्टी कमिश्नर एवं जिला पुलिस प्रमुख को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश भी दिया गया। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ कर्तव्यों को लेकर विशेष बैठक भी की गई। जिला पुलिस प्रमुख एवं डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने राज्यपाल के दौरे को लेकर क्षेत्र में गठित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here