Punjab : मेले की रौनक में गोलियों की तड़तड़ाहट, युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:04 PM (IST)

तरनतारन (रमन): मेले के दौरान चाय पी रहे युवकों पर मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है, जिससे 4 युवक गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने कुल 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयानों में गुरप्रीत सिंह निवासी गांव राहल चाहल ने बताया कि वह डेहरा साहिब में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। 23 सितम्बर की रात करीब 10 बजे जब वे 7-8 लोग गांव में मेले के दौरान चाय पीने लगे तो उनके गांव का ही एक व्यक्ति गुरपाल सिंह निवासी राहल चाहल, 15-20 अज्ञात लड़कों के साथ आया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। यह देखकर गुरपाल सिंह ने तुरंत अपनी पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी जबकि उसके साथी सतनाम सिंह, किशनदीप सिंह और साथी के पैरों और अन्य जगहों में लगी। वे सभी खून से लथपथ होकर गिर पड़े, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए।

डी.एस.पी. श्री गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि इस मामले में राहल चाहल निवासी गुरपाल सिंह के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News