Punjab Heavy Rain: भारी बारिश से बरपा कहर,एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:21 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित, परमजीत सिंह मोमी): पिछले एक-दो दिनों से टांडा क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते टांडा के गांव अहियापुर में एक मकान की छत गिर गई, जिससे दो बच्चियों और उनके पिता की मौत हो गई। वहीं, परिवार की दो अन्य बेटियां और उनकी मां इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह तड़के उस समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य कच्चे मकान की छत के नीचे सो रहे थे। अचानक भारी बारिश के कारण कमजोर छत भरभरा कर गिर गई। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे अन्य बच्चों को निकालकर टांडा के रेखी हरबंस अस्पताल में भर्ती कराया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News