Punjab : तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने कर दिया बड़ा कांड, 2 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 08:36 PM (IST)
बनूड़ : बनूड़ से जीरकपुर की ओर जाते राष्ट्रीय मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कारपियो गाड़ी चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.एस.आई. हरदेव सिंह ने बताया कि थाना शम्भू अधीन पड़ते गांव शम्भू कला निवासी हरभजन सिंह पुत्र फुम्मण सिंह उम्र 68 साल और हरदम सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 69 साल जो कि एक्टिवा पर गांव से चंडीगढ़ के सैक्टर-32 में स्थित गवर्नमैंट हस्पताल में दवा लेने के लिए जा रहे थे। जब एक्टिवा सवार बनूड़ से जीरकपुर की ओर जाते राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव कराला के सामने पहुंचे तो एक तेज रफ़्तार स्कारपियो गाड़ी ने एक्टिवा को टक्कर मारी।
इस हादसे में एक्टिवा सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बनूड़ के निजी हस्पताल में लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही हरभजन सिंह की मौत हो गई और जब हरदम सिंह को इलाज के लिए चंडीगढ़ ले कर जा रहे थे तो उसने राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित अजीजपुर नज़दीक टोल प्लाजे नज़दीक एबूलैंस में ही दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतकों के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर स्कारपियो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों मृतकों की लाशों का राजपुरा के सरकारी हस्पताल में से पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के सुपुर्द कर दीं गई हैं।