पंजाब में अब आ गई 2 छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने अक्टूबर माह में त्योहारों पर सरकारी छुट्टियों का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा होने के कारण पूरे पंजाब में गजटेड छुट्टी रहेगी। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी।
इसके अलावा, 7 अक्टूबर मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भी पंजाब सरकार ने गज़टिड छुट्टी घोषित की है। यानी अक्टूबर माह की शुरुआत में ही लोगों को लगातार त्योहारों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।