Punjab : आपकी बिल्डिंग में भी है Basement तो पढ़ लें यह खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 07:25 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शुरू की गई मुहिम को नगर निगम द्वारा तेज कर दिया गया है, जिसके तहत फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मंगलवार को माडल टाउन ट्यूशन मार्कीट में दबिश दी गई। यह मामला दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत होने से जुड़ा हुआ है, जिसके मद्देनजर डी.सी. द्वारा लुधियाना में बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इस ऑर्डर को लागू करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शनिवार को माल रोड व मल्हार रोड पर बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों को लेकर चेकिंग की गई थी। अब मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा माडल टाउन ट्यूशन मार्कीट में दबिश दी गई है। जिसकी अगुवाई खुद ए डी एफ ओ मनिंदर सिंह कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि इस चेकिंग के दौरान फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन को लेकर चेकिंग की जा रही है और खामियों को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। जहां तक बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों का सवाल, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बिल्डिंग ब्रांच को रिपोर्ट भेजी जाएगी। कमिश्नर के आदेश के बाद पूरी तरह चेकिंग की जा रही है कि बेसमेंट में क्या गतिविधियां चल रही हैं और अगर आग लग जाए तो आग बुझाने के उपकरण हैं या नहीं। बता दें कि उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान काफी कमियां पाईं गई हैं, जिसकी रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News