Punjab : अग्निवीर और पंजाब पुलिस में भर्ती होने वाले जवानों के लिए अहम खबर, करें ये काम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 08:44 PM (IST)

लुधियाना (सुधीर) : सी-पाईट कैंप लुधियाना में सेना (अग्निवीर), बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की फिजिकल और लिखित पेपर की 15 जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। इस संबंध में सी-पाइट कैंप लुधियाना के प्रशिक्षण अधिकारी इंद्रजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लुधियाना जिले के जो युवा आर्मी (अग्निवीर), बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीएपीएफ, और पंजाब पुलिस के फिजिकल और लिखित पेपर की तैयारी करना चाहते हैं तो वे स्थानीय सी-पाईट कैंप, आईटीआई गिल रोड लुधियाना में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी सीएपी में फिजिकल और लिखित पेपर कक्षाओं के माध्यम से पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिविरों का लाभ उठा सकते हैं। युवा शारीरिक एवं लिखित परीक्षा प्रशिक्षण के लिए आधार कार्ड, 10वीं या 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ शिविर में रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को मुफ्त आवास और भोजन प्रदान करेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78885-86296 और 81988-00853पर भी संपर्क किया जा सकता है।