पूर्व मंत्री के नेतृत्व में पंजाब कबड्डी एसो. की बैठक हुई
punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 05:23 PM (IST)

खन्ना (कमल): पंजाब कबड्डी एसो. के साथ संबंधित एकैडमियों की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका प्रधान पंजाब कबड्डी एसोसिएशन की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने पंजाब के नौजवानों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कबड्डी मुकाबले करवाने के लिए कहा।
बैठक में एसोसिएशन के साथ संबंधित एकैडमियों की कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श किया गया और यह फैसला किया गया कि पंजाब के हर जिले में 30 अप्रैल, 2018 तक 2-2 मैच करवाए जाएं, जो जिला स्तरीय टूर्नामैंट नहीं करवाएगा, उसको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इन टूर्नामैंटों में पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के साथ संबंधित एकैडमियों के ही मैच होंगे।
बैठक में वाइस प्रधान पंजाब कबड्डी एसोसिएशन रणजीत सिंह खन्ना, एस.जी.पी.सी. पूर्व सचिव दलमेघ सिंह खटड़ा, पूर्व वाइस चेयरमैन सीवरेज बोर्ड इकबाल सिंह चन्नी, गुरमेल सिंह पहलवान, सतिन्द्रपाल सिंह ढट्ट, हरी सिंह, दविन्द्र सिंह बाजवा, देवी दयाल, हरप्रीत सिंह बाबा, धर्म सिंह, बलजीत सिंह, जनक राज शर्मा, सुखदेव सिंह, मेजर सिंह कबड्डी प्रशिक्षक एस.जी.पी.सी., जगजीवन सिंह खीरनिया और एकैडमियों के साथ संबंधित प्रशिक्षक उपस्थित हुए। बैठक की सारी कार्रवाई अमनप्रीत सिंह मल्ली सचिव पंजाब कबड्डी एसोसिएशन द्वारा की गई।