पंजाब के मौसम को लेकर ताजा Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:58 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मौसम को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ और पंजाब के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक पाया गया। मंगलवार शाम को बठिंडा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रहा, जबकि फरीदकोट में तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं चंडीगढ़ में तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। मंगलवार को अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश की उम्मीद थी लेकिन बारिश नहीं हुई। अब अगले एक सप्ताह तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इसके साथ ही पंजाब के प्रदूषण में भी कुछ सुधार देखने को मिला है। ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण 200 से कम रहा पर चंडीगढ़ में हालात अभी भी खराब हैं। यहां का औसत AQI 200 को पार कर 206 तक पहुंच गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here