DSP दिलप्रीत की मौ/त के मामले से जुड़ी बड़ी खबर, पत्नी पर लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 11:08 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में हुई डी.एस.पी. दिलप्रीत सिंह शेरगिल की मौत के मामले से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. की पत्नी पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार द्वारा आज मॉडल टाउन स्थित दिलप्रीत के पुराने घर में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिलप्रीत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और उसकी पत्नी उसे टेंशन देती थी। परिजनों ने संदेह जताया है कि खाने में कुछ संदिग्ध पदार्थ मिलाकर दिलप्रीत सिंह को दिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : आज Jalandhar में CM मान और केजरीवाल, जनता को देंगे ये खास तोहफा
गौरतलब है कि 22 फरवरी को दिलप्रीत सिंह की जिम में कसरत के दौरान मौत हो गई थी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत हार्ट के फटने से हुई है और उन्हें 90 प्रतिशत हार्ट की ब्लॉकेज थी। आपको बता दें कि मलेरकोटला में तैनात थे और वह लुधियाना में ए.सी.पी. रह चुके हैं। उनके करीबियों का कहना है कि वह स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थे और अपना नियमित रूप से जिम करते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here